ssnewsमहंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का हल्ला बोल, कहां गए वे नेता जो पिछली सरकार में सिर पर सिलेंडर लेकर चलते थे

मंहगाई के खिलाफ
     महिला कांग्रेस का हल्ला बोल
स्वराज संदेश बिलासपुर :- अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष  सुस्मिता देव  की आह्वान पर व छग की प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम  ,  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  मोहन मरकाम  के निर्देशानुसार भाजपा के केन्द्र सरकार के खिलाफ जनविरोधी नीतियो के कारण लगातार बढती हुई मंहगाई के विरोध मे महिला कांग्रेस ने धरऩा प्रदर्शन व प्रेस के माध्यम से अपना विरोध दर्ज किया ।
       महिला कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी , जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी व ब्लॉक अध्यध ने एक स्वर मे मोदी सरकार को आडे हाथो लेते हुए कहा कि अच्छे दिनो का सपना दिखाने वाले मोदी सरकार आपने पेट्रोल , डीजल , खाद्य तेल , गैस सिलेण्डर ,  खाद्य सामग्री की कीमतो मे बेतहाशा वृद्धि कर महिलाओ के हर घर का बजट बिगाडना ही आपका लक्ष्य है । आज हर घर की महिला कोरोना काल से ऊबर कर कैसे अपना परिवार चलाये । मोदी सरकार आप नही जानते क्योकि आपका कोई परिवार होता तथा आप अपने परिवार व पत्नि के साथ रहते तो आपको हर गृहणी का दर्द महसूस होता । जो अपनी पत्नि का नही हुआ वह देश की महिलाओ का दर्द क्या समझे ।
       केन्द्र मे कांग्रेस की सरकार मे जब मनमोहन सिंह  प्रधानमंत्री थे तो अंतराष्ट्रीय बाजारो मे पेट्रोल मे वृद्धि होने के बावजूद भी देश के आमजनो का उनके बजट के अंदर पेट्रोल , डीजल, खाद्य सामग्री, हम महिलाओ को मिलता था । और मोदी सरकार के शासन मे इस मंहगाई मे देश की हर गृहणी को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है।
कहा गये आपके भाजपा के नेतागण जब मामूली वृद्धि होने पर सर पर सिलेण्डर लेकर व सायकिल चलाकर कांग्रेस की सरकार को बदनाम करने वाले भाजपा नेताओ को कमर तोड मंहगाई नही दिखाई देती । जिलाध्यक्ष अनिता लव्हात्रे ने कहा कि अचानक नोटबंदी , उसके बाद जी एस टी , फिर किसान विरोधी बिल ,से जनता निकल नही पाये फिर कोरोना से २ वर्ष तक आमजन लड कर आज निकल भी नही पाये फिर मोदी जी की मंहगाई की मार । ईतनी बडी समस्या को देखकर भी मंहगाई को चरम सीमा पर बढाये जा रहे है । मोदी जी आपको फुर्सत मिले तो उन गरीब परिवार के बीच जाकर पूछते कि आप जीवनयापन कैसे कर रहे है तब आपको इस मंहगाई काे झेलने वाले हर परिवार का दर्द महसूस होता ।जिस  देश की प्रजा दुखी है वहां के राजा बने रहने का कोई हक नही है ।विरोध प्रदर्शन में सभी ब्लॉक की महिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित रही।

     
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY