ssnews जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) बिलासपुर जिला ग्रामीण की 16 सदस्यीय समन्वय समिति घोषित
■ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) बिलासपुर जिला ग्रामीण की 16 सदस्यीय समन्वय समिति घोषित - सूची जारी।
■ अनुभवी वरिष्ठ नेताओं और समर्पित युवा साथियों के समावेश से जिले मे जनता कांग्रेस को मजबूत करेंगे: विक्रांत तिवारी
■ जिले की सभी विधानसभाओं मे ब्लाक गठन, ब्लाक अध्यक्षों का चयन एवं आगामी रणनीति पे काम करेगी समन्वय समिति।
स्वराज संदेश बिलासपुर।पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी के गृह जिले एवं छत्तीसगढ़ की राजनीति मे महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले बिलासपुर जिले मे पिछ्ले विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस को पछाड के सबसे बड़ी पार्टी के रुप मे उभरने वाली जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने पुन: जोगी जी की पुण्यतिथि के बाद जिले मे राजनीतिक गतिविधियों को तेज़ कर दिया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने पार्टी को मजबूती देने जिला समन्वय समिति (ग्रामीण) की घोषणा कर दी है। जिसमे अनुभवी वरिष्ठ नेताओं एवं समर्पित युवा नेताओं के साथ नई रणनीति की नीव रख दी गई है।
जिलाध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने बताया की सूची मे 16 नेताओं की जिला ग्रामीण समन्वय समिति बनाई गई है। सूची मे जिले की प्रत्येक विधानसभा से युवा एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ समन्वय समिति तैयार की गई है जिसका उद्देश्य सभी विधानसभाओं मे नए तरीके से ब्लाको का गठन, ब्लाक अध्यक्षों का चयन, एवं जिले की राजनीति के अनुरुप विधानसभावार आगामी रणनीति पे काम करना है। साथ ही हमारा लक्ष्य है की आने वाले समय मे हम सब मिल कर अपने छत्तीसगढ़ के लोगों के हितों के फैसले छत्तीसगढ़ मे करने वाली छत्तीसगढ़ीयों की अपनी सरकार लाएंगे और छत्तीसगढ़ को दिल्ली दरबार से मुक्ति दिलाएंगे। जल्द ही ब्लॉक स्तर पर कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। साथ ही बिलासपुर शहर की समन्वय समिति की भी शीघ्र घोषणा की जाएगी।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment