ssnews सरपंच पति की गुंडागर्दी ,फरियाद करने गए पीड़ित परिवार के साथ सरपंच पति ने की मारपीट, और दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित पहुंचा थाना
सरपंच से फरियाद करने गए पीड़ित परिवार के साथ सरपंच पति ने की मारपीट और जाने से मारने की दी धमकी
स्वराज संदेश सीपत ।बिलासपुर जिला के मस्तूरी विधानसभा के सीपत थाना अंतर्गत ग्राम मड़ई में नाली विवाद को लेकर फरियाद करने गए परिवार वालों से सरपंच पति विनोद साहू ने गेट बंद कर मारपीट करने का मामला सामने आया है l हाथ जोड़कर सरपंच से गुहार लगाने गए परिजन के साथ गाली गलौच व मारपीट का मामला सामने आया है ।उदितनारायण साहू के शिकायत के बाद इस मामला में सरपंच पति विनोद साहू ने मामला को सीपत थाना में जांच कराने से साफ इंकार कर दिया है और वही मीडिया से भी मामले की जानकारी दिए जाने से साफ इंकार कर दिया।
मामला दरअसल ये है कि सीपत थाना के ग्राम मड़ई निवासी उदितनारायण साहू उसके घर के सामने में नाली बनवाने के लिए गढ्ढा खोदा गया है किन्तु दोनो तरफ नाली निर्माण हुआ है केवल उदितनारायण साहू के घर के सामने में नाली नही बना है।जिसके चलते खोदे हुए गड्ढा में कई बार बच्चे गिर चुके हे और हाथ पैर में चोटें भी आ चुकी हे। जिसको बनवाने के लिए 26 मई को निवेदन लेकर उदितनारायण साहू ने अपने परिवार के साथ सरपंच के घर गया। उसके बाद पीड़ित के घर पहुँचते ही पुराना बात को लेकर सरपंच पति द्वारा विवाद करते हुए गेट में ताला बंद करके उदितनारायण के ऊपर जबरन मारपीट किया गया । उदितनारायण ने बताया कि सरपंच पुत्र के द्वारा उसकी पत्नी के गला दबाते हुए गालीगलौच, मारपीट व अभद्रतापूर्वक बात करने का आरोप लगाया है।और पीड़ित के होंडासाइन गाड़ी को सरपंच पति अपने कब्जे में ले लिया है।
सीपत थाना प्रभारी राजकुमार सोरी ने बताया कि पीड़ित उदितनारायण साहू द्वारा मामला की शिकायत थाना में दर्ज कराई गई है । बयान लेकर मौका वारदात देखने व जांच करने के बाद उचित कार्यवाही की जावेगी।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment