ssnews 7 वर्ष पूर्ण पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन के तहत किया ,आम लोगो को मॉस्क वितरण में एक मॉस्क के वजन को सम्हालते अनेक भाजपाई :कांग्रेस नेता का आरोप
मुंगेली विधानसभा के ग्राम कोदवाबानी मुंगेली में एक मास्क के वजन को सम्हालते अनेक भाजपाई-
स्वराज संदेश समीर टण्डन मुंगेली ।भाजपा ग्रामीण मण्डल के शक्तिकेन्द्र कोदवाबानी में भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में 7 वर्ष पूरे होने पर सेवा ही संगठन के लिए आज का दिन समर्पित रहा। रेखचन्द केशर जनपद सदस्य प्रतिनिधि, प्रभारी शंकर सिंह ठाकुर मण्डल अध्यक्ष के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत भवन कोदवा बानी में मास्क वितरण किया गया है ।जिसमे युवा कांग्रेस नेता मंजीत रात्रे ने कहा जनसेवा को भाजपा के कार्यकर्ता प्रहसन नाट्य का साधन बना लिए है क्योंकि एक मास्क के वजन को अनेक भाजपाई हाथ मे लिए सम्हालकर सेवा कार्य की झलकियां देखा रहे है। कांग्रेस युवा नेता मंजीत रात्रे ने कहा 7 साल के कार्यकाल के इस अवसर पर पूर्व सरपंच चन्द्रहास गोस्वामी, बूथ अध्यक्ष अरविन्द सिंह राजपूत, हिरेन्द्र जायसवाल,मोजी साहू,डॉ सुरेश ठाकुर,उमाशंकर बघेल,रामाधार साहू, रामचरण निर्मलकर,दानी सिंह ठाकुर,नरेश निर्मलकर,बरातू राम जायसवाल, संदीप जायसवाल,गुलाब सिंह राजपूत,गोपी सिंह राजपूत,जगदीश सिंह ठाकुर,ताराचंद जांगड़े,भानु सिंह राजपूत सेवायज्ञ की इस अवसर पर शक्तिकेंद्र के सभी कर्मठ पदाधिकारी गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे है तो प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करते कि छत्तीसगढ़ राज्य में वैक्सीन की मात्रा की समुचित व्यवस्था करे ताकि हर गांव गांव के लोग स्वतः जागरूक होकर वैक्सिनेशन करवाये और भाजपा के कार्यकर्ताओं को जनसेवा हेतु पर्याप्त सामग्री उपलब्ध करवाए ताकि एक मास्क के वजन को सम्हालते हुए जनसेवा का परिचय दे सके।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment