ssnews अज्ञात व्यक्ति का मिला नहर में शव पब्लिक स्कूल के पास शराब भट्ठी के पहले,,,,
अज्ञात व्यक्ति का मिला नहर में शव पब्लिक स्कूल के पास शराब भट्ठी के पहले
मस्तूरी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस पब्लिक स्कूल मस्तूरी के पास नहर में मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव जिसका पहचान उनके पास रखे आधार कार्ड से हुआ जिसमें उनका नाम बिसाहू राम पिता खोसई राम चंदेल ग्राम पंचायत कुबरी टोला तहसील मरवाही के रूप मे पहचान किया गया है अभी तक मृत के परिवार के लोग नही पहुंच पाए है सूचना के अभाव में शव को मर्चुरी में रखा गया है मार्ग कार्य कर आगे की कार्यवाही मस्तूरी थाना प्रभारी द्वारा किया जा रहा है कैसे हुआ मौत छानबीन चालू है।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment