ssnews ग्राम पंचायत किरारी के सतनामी समाज के युवा वर्ग द्वारा परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जन्मस्थली गिरौधपुरी धाम में एकदिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया,,,
स्वराज संदेश बिलासपुर।रविवार को ग्राम पंचायत किरारी तहसील मस्तूरी जिला बिलासपुर के सतनामी समाज के युवा वर्ग द्वारा परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जन्मस्थली गिरौधपुरी धाम में एकदिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें युवा वर्ग के द्वारा गिरौधपुरी के मेन गेट से लेकर 4 किलोमीटर तक सड़क किनारे जितना भी कागज, पॉलीथीन, प्लास्टिक कुड़ा को सफाई किया गया तथा मंदिर परिसर के चारों ओर साफ-सफाई किया गया और लोगों को जागरूक व स्वच्छता अभियान का संदेश दिया गया वही मंदिर के आस पास खोले दुकानदारों को समझाइश भी दिया की गिरौधपुरी धाम को स्वच्छ और सौंदर्यीकरण बनाना आप लोगो का कर्तव्य है । इस अवसर पर ग्राम किरारी के युवा वर्ग उपस्थित हुए जिसमें अमनराज सुमन , मनीष सोन्ड्रे , नितिश बंजारे, मणीसेन सुमन , महिपाल नवरंग संजय राय, का विषेश योगदान दिया गया ।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment