ssnews ग्राम पंचायत ओखर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ,जिसमे150 युवाओं के द्वारा रक्तदान में भाग लिया,,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी।ग्राम पंचायत ओखार में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे युवा टीम द्वारा लगभ ने रक्तदान दे कर महादान किया गया जिसमे लगभग150 लोगो ने रक्त दान किया जिसमे विशेष रूप से सहयोग एस कुमार मनहर के द्वारा किया गया सभी रक्त दानदाता को हेलमेंट वा पौधा दिया गया इस कार्यक्रम का आयोजित बिलासा बल्ड बैंक वा ग्राम ओखर के युवायों के द्वारा रखा गया था जिसमे एस कुमार मनहर, चंद्रा कुमार साहू ,राजकुमार साहू मंडल अध्यक्ष, विक्की साहू टकेश्वर साहू, चंदन कुमार ,महेंद्र कुमार, आश्वानी साहू, अशोक पटेल ,रितेश कुमार साहू ,दिनेश कुमार, सन्नी साहू ,अमित रजक ,आकाश साहू ,राजेश कुमार ,राहुल कुमार ,दुर्गेश साहू, अशोक दास अन्य बिलासा ब्लड बैंक के कार्यकर्ता उपस्थित थे
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment