ssnews कांग्रेस युवा नेता ने किया राशी पावर प्लांट में झुलसे हुए मजदूरों से मुलाकात कर जाना हाल चाल,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी । राशी पावर प्लांट में झुलसे हुए मजदूरों से आज कांग्रेस युवा नेता जयंत मनहर ने किया मुलाकात कर जाना उनका हाल चाल डॉ से चर्चा करते हुए कहा कि मजदूरों का हो उचित इलाज कोई भी प्रकार से इलाज में कोताही न बरते वही युवा नेता कहा कि कोई भी प्रकार से समस्या होगा तो मे आप लोगो के साथ खड़ा हूं साथ ही कहा प्लांट के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन से मुलाकात कर शिकायत करने की बात कही और मजदूरों को मिले उचित मुवाजा ।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment