ssnews सीईओ हो तो ऐसा जो मजदूरों के सामने खुद खोदने लग गए मिट्टी,मजदूरों ने कहा पहली बार देखे हैं ऐसा साहब,,,
जनपद पंचायत CEO द्वारा लगातार क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यो का कर रहे हैं निरक्षण सीपत क्षेत्र के ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया गया ।
स्वराज संदेश सीपत। जनपद पंचायत सीईओ ने निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत झलमला में नरेगा में चल रहे नाला सफाई कार्य के मजदूरों से चर्चा हुई । मजदूरों के समक्ष सीईओ ने किया तालाब खोदाई में और कहा की गहराई से खोदने, उचित ड्रेसिंग देने आदि के बारे में निर्देशित किया गया ।साथ ही आधार आधारित पेमेंट, पेंशन, राशनकार्ड एवम अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।सचिव ग्राम पंचायत झलमला को मुख्यालय में उपस्थित नही रहने की ग्रामीणों द्वारा शिकायत पर नोटिस हेतु निर्देश दिए ।ग्राम पंचायत कौवाताल में तालाब गहरीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान गहराई बढ़ाने के लिए मजदूरों को प्रोत्साहित किया गया आधार वेरिफिकेशन को जल्द ही पूर्ण करने हेतु रोजगार सहायक एवम सरपंच को निर्देशित किया गया ।ग्राम पंचायत बरेली एवम ग्राम पंचायत गुड़ी में गोठान निरीक्षण किया जिसमे गोबर खरीदी एवम खाद उत्पादन में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया ।
निरीक्षण के दौरान तकनिकी सहायक अखिलेश सिंह, आसिफा नाज़, सरपंच, सचिव , रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment