ssnewsछत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फ़ेडरेशन ने एक सूत्रीय मांग को लेकर एक बार फिर 6 फरवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन का किया आहवान ,तहसील कार्यालय के बगल में गूँजेगा लाउडस्पीकर हमारी मांगे पूरी करे सरकार,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फ़ेडरेशन का एक सूत्रीय मांग ""प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना"" करते हुए वेतन विसंगति दूर करने के लिए प्रांतीय निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय अनिश्चितकालीन आंदोलन का सफल आगाज धरना स्थल तहसील कार्यालय के समक्ष समस्त मस्तूरी विकासखंड के सहायक शिक्षकों और प्रधानपाठकों द्वारा आगाज किया गया,पिछले साल 2021 में 18 दिवसीय अनिश्चितकालीन आंदोलन के दौरान प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 3 माह का समय मांगते हुए वेतन विसंगति दूर करने का आश्वासन दिया गया था, मुख्यमंत्री के बातों का एतबार करते हुए हम लोगों ने अपना अनिश्चितकालीन आंदोलन को वापस लिया था....परन्तु उक्त समय के बाद आज लगभग 14 माह हो गया हमारी मांगो पर किसी भी प्रकार से कोई कार्यवाही नही हुई,इस बीच हमनें लगातार तमाम विधायकों मंत्रियों से लेकर कई बार भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को भी लगातार अवगत कराते रहे,मंत्रालय में भी लगातार संपर्क स्थापित करते रहे,फिर भी सिवाय आश्वासन के कुछ नही मिला...थक हार करके हम अनिश्चितकालीन आंदोलन में आना पड़ा।
आंदोलन ब्लॉक संयोजक दिलीप भूषण कुर्रे, प्रमोद कीर्ति ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक सचिव जगमोहन कोशले पंकज केशकर, ब्लॉक उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती ममता कश्यप, ब्लॉक सचिव महिला प्रकोष्ठ के साथ साथ प्रीतम सुमन दिनेश भारती, जीतेन्द्र रत्नाकर, आशुतोष जोशी, योगेश राठौर ,विपिन राठौर, उमेश कुसरो, सुनील कुमार साहू डीशपाल कुर्रे, गणेश डहरिया ,सतीश महिलांगे, कुसुम राठौर, सरिता सुमन, देव कंवर, नरेंद्र कुमार ,सुरेश श्रीवास,सारिता ,नंदिनी श्रीवास, लक्ष्मी राय सहित सैकड़ों सहायक शिक्षक और प्रधानपाठक उपस्थित रहे....मंच का संचालन प्रमोद कीर्ति ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा किया गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment