ssnews ग्राम देवगांव में परम पूज्य बाबा घासीदास जी के जयंती समारोह में शामिल हुए युवा नेता जयंत मनहर
संदेश मस्तूरी।मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवगांव में परम पूज्य गुरु घासी दास बाबा जी के जयंती समारोह में जैत खाम में जयंत मनहर को झंडा चढ़ाने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। जीसके लिए देवगांव के सरपंच भारत खांडेकर को प्रणाम कर धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें आमंत्रित कर यह सौभाग्य प्रदान किया, साथ ही उस गांव की पावन धरा को नमन किया, जहाँ उसे बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उस आशीर्वाद के लिए देवगांव के हर बड़े बुजर्गों का, माताओं का, भाइयों और बहनो का आभार व्यक्त किया और आशीर्वाद से साथ जो सम्मान मिला। उसके लिए जयंत मनहर ने बाबा गुरु घासी दास जी से ये कामना की हमारा समाज बिना किसी भेदभाव के हमेशा ऐसे ही आगे बढ़े, उन्नति करे और उचाईयों को छूता रहे - जयंत मनहर।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment