ssnewsM,D,M पब्लिक स्कूल मल्हार में स्कूली बच्चों के लिए बाल मेला का आयोजनबच्चे आने वाले कल का सुनहरा भविष्य- डॉ जायसी,,
M,D,M पब्लिक स्कूल मल्हार में स्कूली बच्चों के लिए बाल मेला का आयोजन
बच्चे आने वाले कल का सुनहरा भविष्य- डॉ जायसी
स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तूरी क्षेत्र के नगर पंचायत मल्हार की स्कूल एमडीएम पब्लिक स्कूल मल्हार में स्कूल छात्रों के लिए बाल दिवस में बाल मेला का आयोजन किया गया, बच्चे आने वाले कल के सुनहरा भविष्य है,प्राथमिक एवम मिडिल स्तर की शिक्षा आगे बढ़ने की बुनियाद है,जितनी अच्छी बुनियाद होगी उतने
अच्छे उनके भविष्य की सफलता उनके करीब होगी, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी डॉ प्रेमचंद जायसी, उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी मस्तूरी आदरणीय नूपुर उपाध्याय और स्कूल के संचालक भागबली धृतलहरे सहित स्कूल के समस्त स्टाफ व स्कूली बच्चों के पालक सभी बाल दिवस में शामिल होकर बच्चों को प्रोत्साहन किए एवं बाल दिवस को धूमधाम से मनाया गया।
अच्छे उनके भविष्य की सफलता उनके करीब होगी, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी डॉ प्रेमचंद जायसी, उप पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी मस्तूरी आदरणीय नूपुर उपाध्याय और स्कूल के संचालक भागबली धृतलहरे सहित स्कूल के समस्त स्टाफ व स्कूली बच्चों के पालक सभी बाल दिवस में शामिल होकर बच्चों को प्रोत्साहन किए एवं बाल दिवस को धूमधाम से मनाया गया।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment