ssnewsसतनाम सेना जिलाध्यक्ष बिलासपुर ग्रामीण बनने के बाद पहली बार विश्वजीत अंनत पहुंचे ग्राम किरारी,सामाजिक कार्यकर्ता परमेश्वर सुमन के जन्मदिन कार्यक्रम में हुए शामिल,,

सतनाम सेना जिलाध्यक्ष बिलासपुर ग्रामीण बनने के बाद पहली बार विश्वजीत अंनत पहुंचे ग्राम किरारी,सामाजिक कार्यकर्ता परमेश्वर सुमन के जन्मदिन कार्यक्रम में हुए शामिल।
अमन राज सुमन के नेतृत्व में  निकाला गया डीजे के साथ भब्य बाईक रैली ,विश्वजीत अंनत का हुआ जगह जगह स्वागत  ।

स्वराज संदेश मस्तूरी।अखिल भारतीय सतनाम सेना का विश्वजीत अंनत जिलाध्यक्ष बिलासपुर ग्रामीण बनने के बाद पहली बार ग्राम किरारी जाने  पर  मोहतरा चौक से डीजे के साथ मेन रोड मस्तूरी से होते हुए पहुंचे ग्राम किरारी जिसमें जगह जगह उनके स्वागत में आतिशबाजी व फूल माला पहनाकर नवयुवको ने उनका स्वागत किया गया वही ग्राम किरारी में वरिष्ठ सामजिक कार्यकर्ता परमेश्वर सुमन का 53 जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन किया गया था  यह कार्यक्रम अमन राज सुमन के द्वारा किया गया जिसमें सभी अतिथियों  ने सबसे पहले गुरु  बाबा घासीदास जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुरुआत हुआ सभी अतिथियों का  फूल माला पहनाकर स्वागत किया, परमेश्वर सुमन ने केक काटकर अपना 53 जन्मदिन मनाया उक्त अवसर पर युवा नेता धरम भार्गव आम आदमी पार्टी मस्तूरी ,लखन टंडन, विश्वजीत अनंत जिला अध्यक्ष सतनाम सेना बिलासपुर,सुंदर रॉय, कमोद राय ,अमृत टण्डन,गुहा सुमन ,प्रमोद डहरिया, संजय राय, संतोष बर्मन, पंच कुमार सुमन, भूपेंद्र घोसले,प्रशांत बंजारे, ललित सुमन, दीपक राय, गौरव भास्कर,निक्कू सुमन,अंशु भार्गव, राजेन्द्र कुमार, विजय सुमन,मनीष सोन्डे,धर्मन्द गेंदले, रिंकेश सुमन,जतिन सुमन अमन राज सुमन का कार्यक्रम में विशेष  योगदान रहा ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY