ssnewsयादव समाज नाचा के साथ कलम को बनाए हथियार- द्वारकाधीश यादव,यादव नृत्य सामाजिक समरसता को प्रदर्शित करता है - रमेश यदु ,छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगढ़ की गौरव शाली परंपरा को आगे लाने का प्रयास कर रही है - डॉ जायसी,,,
यादव समाज नाचा के साथ कलम को बनाए हथियार- द्वारकाधीश यादव
यादव नृत्य सामाजिक समरसता को प्रदर्शित करता है - रमेश यदु
छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगढ़ की गौरव शाली परंपरा को आगे लाने का प्रयास कर रही है - डॉ जायसी
स्वराज संदेश पचपेड़ी। मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी में रावत नाच प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रखा गया, मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव के द्वारा उदबोधन में कहा कि यादव समाज अपने परंपरागत नित्य के माध्यम से समाज को एकजुट करने का कार्य कर रहे हैं, समाज से मेरा आग्रह है की लाठी के साथ कलम को अपनाने की जरूरत है,जो समाज कलम के सहारे आगे बढ़ता है वह समाज खुशहाल एवं समृद्ध होता है। कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ रमेश यदु ने कहा की नित्य के माध्यम से समाज सामाजिक समरसता को आगे बढ़ा रही है, कार्यक्रम में अतीविशिष्ट अतिथि के रूप डॉ प्रेमचन्द जायसी प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहां की छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा को आगे लाने का प्रयास कर रही है, उदाहरण है कि छत्तीसगढ़ की तीज त्यौहार छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान प्रदेश में आगे बढ़ा है कार्यक्रम में यादव महिला प्रकोष्ठ सर्व यादव समाज,श्रीमती सरिता यादव, युवा प्रकोष्ठ सर्व यादव, राजेश्व परमेश्वर यादव, सभापति सभापति जिला पंचायत राजेश्वर भार्गव, सभापति जिला पंचायत संदीप यादव, जिला पंचायत सदस्य किरण संतोष यादव, अशोक रजवाल, अरविंद लहरिया सहित सामाजिक एवं कांग्रेस के अनेक नेतागण उपस्थित हुए। रावत नाच महोत्सव एवं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ग्राम पंचायत लालपुर, दूसरा स्थान पर ग्राम पंचायत लटूवा, तीसरा स्थान पर ग्राम पंचायत रामपुर ,चौथा स्थान पासीद मंगला ,पांचवा स्थान शुकुलकारी, और छठे स्थान पर पचपेड़ी के नर्तक दल रहे। मंच संचालक अक्षरो यादव समाज के अध्यक्ष मनु यादव द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम में पहुंचे समस्त अतिथि शासन प्रशासन के लोग एवं जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट सेवा सहकारी समिति पचपेड़ी के प्रबंधक संतोष यादव द्वारा किया गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment