ssnewsमस्तूरी बालक शाला में कल होगा ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का आगाज, ब्लाक के प्रतिभावान कलाकारों द्वारा दी जाएगी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति,स्वंम लेकर आना होगा वाद्य यंत्र व आवश्यक सामग्री,,,
मस्तूरी बालक शाला में कल होगा ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का आगाज।
मस्तूरी ब्लाक के प्रतिभावान कलाकारों द्वारा दी जाएगी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति।
स्वराज संदेश मस्तूरी।विकासखण्ड स्तरीय छ.ग. युवा महोत्सव 2022-23 का आयोजन विकासखण्ड मुख्यालय मस्तूरी के बालक उच्च माध्य. विद्या मस्तुरी में दिनांक 18.11.2022 को 10.00 बजे से 05:00 बजे तक आयोजित होगी। उक्त आयोजन संदर्भित पत्र के दिशा निर्देशानुसार होगी। इसमें 18 विधाओं को सम्मिलित किया गया है आयु वर्ग 15-40 वर्ष एवं 40 वर्ष से अधिक आयु को सम्मिलित किया गया है। इसमें 18 विधाओं के अतिरिक्त 20 पारम्परिक एवं अन्य गतिविधियां भी सम्मिलित है। युवा महोत्सव हेतु उपस्थित प्रतिभागियों की पंजीयन प्रातः 10.00 बजे स्थल पर प्रारंभ होगी पंजीयन के अनुसार ही प्रतिभागियों को अवसर प्रदान की जायेगी। प्रतिभागियों को अपने साथ वाद्य यंत्र एवं आवश्यक सामग्री स्वयं अपने साथ लेकर आना अनिवार्य है। जिसमें सरपंच सचिवों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक गांव गांव में प्रचार-प्रसार करते हुये संदर्भित निर्देशानुसार यथास्थान, समय एवं निर्धारित तिथि को कलाकारों / प्रतिभागियों को भेजना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें भी किया गया है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment