ssnews दुपहिया वाहन में मॉडिफाई साइलेंसर एवं, प्रेशर हार्न का प्रयोग कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालो के, खिलाफ यातायात पुलिस की कार्यवाही,,,
यातायात की सघन चेकिंग अभियान
स्वराज संदेश बिलासपुर।नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर के दिशा निर्देश पर ऐसे वाहन चालक जो अपनी दुपहिया वाहन में मॉडिफाई साइलेंसर एवं प्रेशर हार्न का प्रयोग कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हैं उन पर नियंत्रण हेतु यातायात पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात रोहित बघेल एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात संजय साहू द्वारा बिलासपुर के महत्वपूर्ण चौक- चौराहों पर यातायात पुलिस की टीम बनाकर सघन चेकिंग अभियान लगाया गया।
जिसमें श्रीकांत वर्मा मार्ग टैंगो 03 यातायात लिंकरोड निरीक्षक एस0 एक्का, राजेन्द्र नगर चौक टैंगो 05 निरी0 बृजलाल भ्राजद्वार , रिवर व्यू रोड टैंगो 01 पी0 किस्पोट्टा , वसंतविहार निरी0 राकेश चौबे,asi मनोज पांडेय, तिफरा ओवरब्रिज के पास टैंगो 02 आर0एन0 सक्सेना मुख्य रूप से चेकिंग अभियान लगाया गया हैं।
शाम के समय दुपहिया वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए तथा दुपहिया वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर प्रेशर हार्न प्रयोग, तीन सवारी, रेड लाइट जंपिंग करने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाए जाने हेतु बिलासपुर पुलिस द्वारा यह सघन कार्यवाही कराया जा रहा है जो आगामी दिनों में भी की जावेगी।
आज की सघन कार्यवाही में मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए रूप से 55 चालान में 19,200/- प्रशमन शुल्क काटा गया तथा मोडिफाइड साइलेंसर प्रेशर हॉर्न की जब्ती की कार्यवाही के साथ पांच प्रकरण मा0 न्यायालय हेतु तैयार किए गए।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment