ssnews ग्राम पंचायत भवन देवरी (पंधी) मे कोरोना वरियर्स सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया,,,
स्वराज संदेश सीपत। ग्राम पंचायत भवन देवरी (पंधी) मे कोरोना वरियर्स का सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच श्रीमती रामकुंवर ,सचिव श्रीमती रेखा पाण्डेय, ग्राम के पंचो द्वारा कार्यक्रम में ग्राम में कोविड 19 टीकाकरण पहला डोज व दुसरा डोज लगा है उसमें मितानिन बहनों का निरंतर प्रयास से टीकाकरण हुआ है और ग्राम में स्वास्थ्य के साथ साथ शासन की अन्य योजनाओं को भी घर घर पहुचाने का कार्य भी बहुत ही अच्छा से कर रही हैं ग्राम में शेष बचे हुए पहला डोज के टीका को सभी के प्रयास से पूरा करने का निर्णय लिया गया कार्यक्रम में ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की सचिव पंच श्रीमती सुशीला देवी राठौर के द्वारा नवजात शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण व जांच में भी मितानिन बहन सराहनीय कार्य कर रही हैं कार्यक्रम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुश्री लक्ष्मी पाटिल ,मितानिन प्रशिक्षिका गौरी यादव, मितानिन श्रीमती ईश्वरी रात्रे, पार्वती लास्कर, लक्ष्मीन लास्कर ,कनकलता ,लक्ष्मीन अनंत, कुमारी मीना लास्कर आगंनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती सुखबाई चितरेखा, सुश्री सुशीला देवी को श्रीफल साड़ी देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित हीरालाल यादव ब्लाक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत के पंच श्रीमती सुशीला देवी राठौर, हेमा राठौर ,सीता मिश्रा ,ज्योति यादव ,नीतू साहू ,रोजगार सहायक विनोद साहू, दयाराम उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा पाण्डेय सचिव एवं आभार प्रदर्शन राजेन्द्र मिश्रा जी ने द्वारा किया गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment