ssnewsबलौदा बाजार भाठापारा जिला को महान संत बाबा गुरुघासीदास जी के नामकरण को लेकर ,मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर कार्यलय में जाकर ज्ञापत सौपा गया,,,,
बलौदा बाजार भाठापारा जिला को महान संत बाबा गुरुघासीदास जी के नामकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर कार्यलय में जाकर ज्ञापत सौपा गया
स्वराज संदेश बिलासपुर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज बिलासपुर के दोनों जिला अध्यक्ष टूकेन्द्र बंजारे, तारण टंडन एवं महिला प्रकोष्ठ से श्री मति प्रितिबाला आडिल के साथ मस्तूरी ब्लाक से जुझारू सरपंच हेतराम डांडे की उपस्थिति रही।
संगठन के अध्यक्ष ने मुख्य मंत्री से गुजारिश किया है जिस तरह से कवर्धा जिला को कबीर पंथ के संस्थापक के नाम से कबीर धाम रखा गया है उसी तरह से बलौदा बाजार भाठापारा जिला को महान संत बाबा गुरुघासीदास जी के नाम किया जावे और इसी गुरु पर्व में बाबा जी के जयंती में घोषणा किया जावे। इंजी.दीपक बंजारे सरपंच/उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत हरदी(गोबरी)प्रगतिशील छ.ग.सतनामी समाज
मिनीमाता गुरु.प्र. समिति. पचपेडी समेत संगठन के सदस्यों ने किया मांग।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment