ssnewsमहामहिम राज्यपाल से सौजन्य भेंट कर, सूर्यांश शिक्षा महोत्सव हेतु ,समिति के सदस्यों ने राज्यपाल महोदया जी को आतिथ्य स्वीकार करने आमंत्रित किये,,,,
महामहिम राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुइया उइके जी से सौजन्य भेंट कर सूर्यांश शिक्षा महोत्सव हेतु आतिथ्य स्वीकार करने आमंत्रित किये
स्वराज संदेश रायपुर। शिवनी जांजगीर-चांपा में होने वाले सूर्यांश शिक्षा महोत्सव 24,25 एवं 26 दिसंबर को होने वाले शिक्षा महोत्सव पर आधारित इस कार्यक्रम का मुख्य आतिथ्य स्वीकार आमंत्रित करने हेतु सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति के प्रतिनिधि मंडल महामहिम राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुइया उइके जी से सौजन्य भेंट किए एवं सूर्यांश महा महोत्सव में आने हेतु निवेदन किया गया प्रतिनिधिमंडल बिलासपुर से चंद्रप्रकाश सूर्या, जांजगीर से राजेश ढोसले रायपुर से ए आर सूर्यवंशी ,बिलासपुर से रहस लाल सूर्यवंशी साथ में आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते भी साथ में शामिल हुए।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment