ssnews संकुल केंद्र दर्रीघाट में सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षकों का सम्मान और विदाई समारोह का आयोजन किया गया
संकुल दर्रीघाट में चार शिक्षक हुए सेवा निवृत्त, दी गयी विदाई
स्वराज संदेश मस्तूरी। संकुल दर्रीघाट में सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षकों का सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी अश्वनी भारद्वाज , विशिष्ट अतिथि प्राचार्य संकुल प्रभारी दर्रीघाट श्रीमती के मंडल , सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वय शिवराम टण्डन , भूपेंद्र कौशिक एवं संकुल समन्वयक सुचित्र चंदेल, नवल सिंह चंदेल, अरुण जायसवाल रहे।
कॅरोना के इस महामारी काल मे संकुल दर्रीघाट विकास खंड मस्तूरी के चार शिक्षकों ने शिक्षा विभाग में अपनी अर्धवाशिकी पूर्ण कर सेवा से निवृत्त हुए। इनमे सर्व बसंत कुमार बंजारे, बी डी शर्मा , अमरनाथ साहू, एवं श्रीमती रम्भा बघेल रहे।
सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षकों का सम्मान शॉल,श्रीफल, कलम,डायरी देकर किया गया।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्य अभ्यागत श्भारद्वाज ने सभी शिक्षकों को सेवा निवृत्त के बाद के समय मे अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की शुभकामनाएं देते हुए विकास खंड स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित करने की बात कहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संकुल समन्वयक सूरज कुमार क्षत्री ने सभी अभ्यागत व सम्मानित शिक्षकों का स्वागत करते हुए बताया कि संकुल के परम्परा अनुसार जब भी कोई शिक्षक सेवा निवृत्त होते हैं तो उनके सम्मान में यह कार्यक्रम रखा जाता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल के सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा जिसमे प्रमुख रूप से बी पी धिरही, सुमन कुमार एक्का, ममता देवांगन, जे डी गायकवाड़, सुरेंद्र कुमार नवनीत,विनय गुप्ता, संदीप रजक,ज्योति परमार,सिसिलिया केरकेट्टा, कविता सायतोंडे,शफ़क़त हनीफ़ खान,नेहा पैग़ावर,विजया मुखर्जी, का रहा।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment