ssnewsअभी चुनाव बहुत दूर है फिर भी पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक पर किया तीखा प्रहार वर्तमान विधायक बेच रहे हैं गिट्टी, पत्थर,,,
पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने डॉक्टर बांधी पर किया तीखा प्रहार वर्तमान विधायक बेच रहे हैं गिट्टी, पत्थर क्षेत्र में खा रहे लोग धूल धाकड़
स्वराज संदेश बिलासपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के व ज़िला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर
के निर्देश पर आज मस्तूरी में केंद्र के भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीति और छत्तीसगढ़ राज्य को पर्याप्त खाद--बीज की आपूर्ति की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सभी उपस्थित वरिष्ठ नेताओं ने मंच के माध्यम से संबोधित करते हुए की केन्द्र की भाजपा सरकार आधा ही खाद दिया है जो किसानों के साथ गलत हो रहा है जिसका पूरा छत्तीसगढ़ किसानों के साथ मिलकर केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया जा रहा है वही पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने वर्तमान विधायक कृष्ण मूर्ति बाँधी का किया जमकर आलोचना गिट्टी पत्थर खदान खोलकर पूरे क्षेत्र में फैला रहे हैं प्रदूषण इनके सामने कोई नही बोल पा रहे हैं ग्रामीण जिसका विरोध स्वंम दिलीप लहरिया करेंगे विरोध आम लोगो के साथ मिलकर । ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय ने कहा कि भाजपा सरकार हर दिन जनता को लूटने का काम कर रही है पेट्रोल डीजल का भाव बाढ़ गया आम जनता महंगाई से मारने पर मजबूर हो रहा है खाद न मिलने पर किसानों के सामने विकट स्थिति बन गया है और भाजपा ने नेता गढ़ खुद राज्य सरकार के खिलाफ कुछ दिन पहले ही खाद को लेकर विरोध किया क्या वे लोग अब केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे वे लोग किस मुँह से किसान हितैषी बता रहे हैं अपने आप को भाजपा ,वही कांग्रेस सरकार जिन लोगों के पास यदि जमीन नही है उनको भी 6 हजार रुपये दिया जाएगा यह कांग्रेस सरकार की नीति रीति जो कहते हैं वह करते हैं एवं कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल के नाम लिखित में एक मस्तूरी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर , पूर्व विधायक दिलीप लहरिया , नागेंद्र राय ब्लॉक अध्यक्ष मस्तूरी, संतोष दुबे , कौशल पांडे , शंकर यादव, राजकुमार अंचल, अनिता लावहत्र्य, टाकेश्वर पाटले, दामोदर कांत, लक्ष्मी भार्गव,सुकृता बदल खूंटे महिला अध्यक्ष मस्तूरी बिंदु जायसी, अखिलेश दुबे ,पुत्तन दुबे ,नरेन्द्र सिंह ,राजेन्द्र राठौर ,अनिल कुमार महमद , हरप्रसाद केवट,सुभाष टंडन, विश्वजीत अंनत, मीन कुमार काठले, समस्त कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment