ssnews स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ,,,मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने ,,,नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का किया लोकार्पण,,,
स्वराज संदेश मस्तूरी।15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी उपनेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री, विधायक विधानसभा क्षेत्र मस्तूरी के द्वारा ग्राम पंचायत भरारी में सर्वप्रथम भारत माता एवं महात्मा गांधी का छायाचित्र में पुष्प अर्पित करने के पश्चात ग्राम पंचायत भरारी में नवनिर्मित पंचायत भवन लागत राशि 05 लाख का लोकार्पण किया गया डॉ. बांधी अपने उदबोधन में स्वतंत्रता दिवस की समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये एवं ग्राम पंचायत भरारी की हर संभव कार्यो मे सहयोग करने की बात कही.
उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि द्वारिका टण्डन, संतोष मिश्रा, अशोक दिनकर जनपद सदस्य, सरपंच ग्राम पंचायत भरारी श्रीमती शिवकुमारी पैकरा, सरपंच ग्राम पंचायत जलसों महेश्वर कुर्रे, सरपंच ग्राम पंचायत भुरकुंडा रामप्रकाश भैना, इवगेश पटेल, हृदय पैकरा, कमल कैवर्त उपसरपंच, मिस्टर इंडिया, दया, रमेश, डालेश्वर, सरोज, ज्ञानचंद, मुकेश, रविशंकर, संजय, चोलाराम, राकेश गंगीले सहीत ग्रामवासी उपस्थित हुये.
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment