ssnews महाविद्यालय पचपेड़ी में संचालित पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाईन प्रवेश हेतु फार्म 2 तारिख से प्रारंभ...इछुक छात्र,छत्राएँ कर सकते है आवेदन
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध संत गुरू घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी
जिला बिलासपुर (छ.ग.)
स्वराज संदेश बिलासपुर।महाविद्यालय पचपेड़ी में संचालित पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाईन प्रवेश हेतु विकल्प फार्म दिनांक 02/08/2021 से प्रारंभ है ।
जिसमें संचालित संकाय
स्नातक मे - बी.ए. प्रथम वर्ष, बी.एस-सी प्रथम वर्ष, बी.सी. ए. प्रथम वर्ष। एम.ए. स्नातकोत्तर मे राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र एवं भूगोल। एम.एस-सी स्नातकोत्तर में - वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, जन्तुविज्ञान एवं पी. जी.डी.सी.ए पाठ्यक्रम संचालित है।
इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय में संचालित संकाय में ऑनलाईन विकल्प फार्म भर कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
प्राचार्य
डॉ. रविन्द्र जायसG D College Pach महाविद्यालय पचपेड़ी (मस्तूरी-मल्हार)
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment